पीएम ने पूछा कैसा है कानपुर, DM जितेन्द्र प्रताप सिंह की रेटिंग हाई

0
एनआरपी डेस्क
कानपुर। 30 मिनट के जनसंवाद में 18 बार पीएम मोदी ने कानपुर का नाम लिया। हर बार उसे यूपी का हिस्सा बताया। एक बार कनपुरिया भी कहा, जिससे हजारों की भीड़ के दिलों में वो सीधे उतर गए। आपरेशन सिंदूर व लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले दौरे के साथ 11 साल में 10वीं बार आकर पीएम औद्योगिक नगरी वालों से गहरा नाता-रिश्ता जोड़ गए। जब जनसंवाद के लिए खड़े हुए तब पहले कुछ मिनट तक बतियाए। बोले- देखिए बच्ची पेंटिंग बनाकर कितनी देर से हाथों में लेकर खड़ी है, एसपीजी के लोग उसे ले लें। अरे, बिटिया उसमें अता-पता लिख देना, हम आपको चिट्ठी भेजेंगे। जैसे-जैसे पीएम ने पहलगाम आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान को घेरा, वैसे-वैसे जनता का जोश बढ़ता गया।
पीएम का जहाज़ जैसे ही सीएसए स्थित हेलीपैड पर उतरा, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पीएम मोदी का हाथ जोड़कर अभिवादन व स्वागत किया। पीएम ने उनसे पूछा कानपुर कैसा है। विकास कार्य ठीक चल रहे हैं और अच्छे से काम कीजिए। मोदी का यह कथन और अभिवादन की तस्वीर जैसे ही जारी हुई हर और चर्चा डीएम जीतेन्द्र प्रताप सिंह की होने लगी। पीएम नरेंद्र मोदी और IAS के बीच हुई चर्चा को दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स जैसे प्रदेश और देश के प्रमुख अखबारों ने और आजतक , जागरण और जैसी डिजिटल मीडिया ने ने भी खासा तवज्जों दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिलाधिकारी  जितेन्द्र प्रताप सिंह बीच हुई चर्चा से IAS जेपी सिंह की रेटिंग में भी ज़बरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here