[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Poonam_Mahajan” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP *** (News Rating Point) 04.06.2016
रेलवे ने महाराष्ट्र से भाजपा सांसद पूनम महाजन (पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की बेटी) को बीना से भोपाल पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन दौड़ा दी. इस खबर को पूरे देश के अखबारों ने प्रमुखता से छापा. अख़बारों ने लिखा कि पूनम को भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी थी, इसलिए दो डिब्बों की स्पेशल ट्रेन चलाई गई. देर न हो इसलिए कुछ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया था. हालांकि रेलवे ने पूनम महाजन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से इनकार किया है. पूनम को 31 मई की रात को लगभग 9 बजे भोपाल से मुंबई के लिए विमान पकड़ना था. नियमानुसार किसी सांसद के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा सकती.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=3RJLOxamUGc” width=”400″ height=”300″]