(News Rating Point) 23.04.2016
नवनिर्मित बहुजन समाज परिवर्तन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध कुमार ने बीजेपी की पूर्व नेता मधु मिश्रा की जीभ काटने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम दिए जाने का एलान किया है। अलीगढ़ की बीजेपी की पूर्व नेता मधु मिश्रा ने दलितों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। बुधवार को बहुजन समाज परिवर्तन मंच की ओर से आयोजित प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम को दिया गया, जिसमें बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान प्रबुद्ध कुमार ने इनाम देने की घोषणा की।
[su_button url=”http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/amp39madhu-mishra-tongue-biting-one-million-rewardamp39/articleshow/51912738.cms” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]