Prafulla Kumar Mahanta AGP Assam

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Prafulla_Kumar_Mahanta” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

HIT *** (News Rating Point) 05.03.2016
प्रफुल्ल कुमार महंत इस सप्ताह भाजपा और असम गण परिषद के साथ गठबंधन की खबरों के चलते चर्चा में आये. खबर छपी कि असम में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और असम गण परिषद के बीच गठबंधन तय हो गया है. दरअसल असम गण परिषद का उदय ही कांग्रेस के विरोध के चलते हुए हुआ था और महंत बहुत कम उम्र में असम के मुख्यमंत्री बने थे लेकिन वर्तमान समय में पार्टी की हालत बहुत अच्छी नहीं है. नेताओं ने कहा कि इस गठबंधन के औपचारिक घोषणा सीटों के तय होने के बाद की जायेगी. इससे पहले एजीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज कर दिया था. दरअसल उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से कुछ दिन पहले मुलाकात की थी. वह गत 24 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मिले थे. भाजपा और एजीपी ने वर्ष 2009 में हुआ लोकसभा चुनाव और 2001 में हुआ विधानसभा चुनाव भी एक साथ मिलकर लड़ा था. हां, ये जरूर है कि एजीपी के कुछ स्थानीय नेता भाजपा के साथ गठबंधन का विरोध कर रहे हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here