Pramod Swami BJP Assam

0

HIT * (News Rating Point) 16.04.2016
असम प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद स्वामी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने की वजह से चर्चा में आये. असम में चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस को ये एक करारा झटका है. इसे कांग्रेस के लिए चुनाव से ऐन पहले बड़ा झटका माना गया. स्वामी ने कहा कि जो कांग्रेस से लिए दिन भर काम करता है, उसके लिए 50,000 रूपये फीस रखना गलत है. मैंने कभी टिकट भी नहीं मांगा, बस असम को बचाने के लिए मैंने भाजपा को ज्वाइन किया है. वहीं स्वामी के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने करारा वार किया है. खड़गे कहा कि एक दो ऐसे गद्दार लोग तो निकलते ही हैं, जब युद्ध चलता है तो पार्टी को छोड़कर चले जाते हैं. वहां गोगोई जी की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. इसलिए 15 सालों से सरकार चल रही है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=kmP71jXfkCw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=b3JZO15KOK0″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here