Prashant Bhushan AAP

0

FLOP **** (News Rating Point) 25.04.2015
अंततः प्रशांत भूषण आम आदमी पार्टी से निकाल दिए गए. पार्टी से निकाले जाने और फिर केजरीवाल और उनकी टीम पर हमला बोलने की वजह से प्रशांत भूषण इस सप्ताह चर्चा में रहे.

आम आदमी पार्टी की ओर से दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए बागी नेताओं ने सोमवार को तीखा पलटवार किया. इसके बाद पार्टी ने देर रात योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी से निकाल दिया.
नवभारत टाइम्स
आम आदमी पार्टी से निकाले जाने से पहले चारों बागियों, प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, प्रो आनंद कुमार और अजीत कुमार झा ने पार्टी की अनुशासन समिति पर गंभीर आरोप लगाए. अनुशासन समिति की तरफ से भेजे गए शो कॉज नोटिस में इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने, पार्टी के खिलाफ अभियान चलाने, विधानसभा चुनाव में पार्टी को हराने की कोशिश करने, कार्यकर्ताओं को भड़काने, पार्टी को तोड़ने की कोशिश करने जैसे कई संगीन आरोप थे. नोटिस का जवाब देते हुए भूषण और यादव ने अनुशासन समिति में पंकज गुप्ता और आशीष खेतान की मौजूदगी पर सवाल उठाए.
नवभारत टाइम्स
After a five-hourlong disciplinary committee meeting on Monday, Aam Aadmi Party (AAP) finally expelled four senior members -Yogendra Yadav , Prashant Bhushan, Anand Kumar and Ajit Jha. The late night development -the decision was announced at 11.30 pm -came after national disciplinary committee members Dinesh Vaghela, Pankaj Gupta and Ashish Khetan deliberated over the replies filed by them.
– The Times of India
दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) ने बगावत करने वाले अपने नेताओं प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, आनंद कुमार और अजित झा को सोमवार को पार्टी से निकाल दिया. इसी के साथ ही पार्टी में चल रहा आंतरिक घमासान आखिरकार अपने अंजाम तक पहुंच गया. पार्टी प्रवक्ता दीपक बाजपेयी ने कहा, ‘पार्टी की राष्ट्रीय अनुशासन समिति ने प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, आनंद कुमार और अजित झा को निकालने का निर्णय लिया. इन लोगों को भारी अनुशासनहीनता, पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में निकाला गया.
अमर उजाला
आम आदमी पार्टी से निकाले जाने पर प्रशांत भूषण ने कहा है कि दो महीने से चल रही नौटंकी ख़त्म होने से वो राहत महसूस कर रहे हैं. सोमवार को पार्टी की अनुशासन समिति ने योगंद्र यादव, प्रशांत भूषण और दो अन्य नेताओं को निकाल दिया था.
बीबीसी
आम आदमी पार्टी (AAP) ने कड़ा कदम उठाते हुए प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और दो अन्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों तथाघोर अनुशासनहीनताके आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया. इन नेताओं को दो दिन पहले पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इन नेताओं को पार्टी से निकाले जाने का फैसला राष्ट्रीय अनुशासन समिति ने लिया, जिसने कहा कि वह कारण बताओ नोटिस के लिए मिले जवाब से संतुष्ट नहीं है.
एनडीटीवी
शांति भूषण और प्रशांत भूषण पर हमला करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने कहा कि उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए वह भूषण परिवार को नहीं बख्शेंगे.
एनडीटीवी
आम आदमी पार्टी (आप) के निष्कासित नेता प्रशांत भूषण ने आज कहा कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी खाप पंचायत बन गई है और एक आदमी के इर्द-गिर्द सिमट गई है.
हिंदुस्तान
प्रशांत भूषण ने AAP नेता आशीष खेतान और पंकज गुप्ता पर करोड़ों रुपये घूस लेने का आरोप लगाया है.
ज़ी न्यूज़
शीर्ष नेताओं में शामिल आशीष खेतान ने वकील शांतिभूषण और उनके बेटे प्रशांत पर प्रहार करते हुए उन पर जनहित याचिकाओं का उद्योग बनाने और इससे साम्राज्य खड़े करने के आरोप लगाए.
पंजाब केसरी
Bhushan accused AAP’s general secretary Pankaj Gupta of accepting Rs 2 crore donation from shell companies and Ashish Khetan of writing a planted story in a national magazine defending a telecom company, allegedly involved in 2G spectrum scam.
– The Times of India
AAP dissident leader Prashant Bhushan on Monday hit back at the party leadership over the show-cause notice issued to him by the National Disciplinary Committee (NDC), accusing its members Pankaj Gupta of accepting donations from dubious companies and Ashish Khetan of doing a “paid news” story, favouring a company.
– The Indian Express
The Aam Aadmi Party (AAP) expelled founder members Prashant Bhushan, Yogendra Yadav and Anand Kumar late Monday for anti-party activities and violating the code of ethics, ending a raging rebellion in the two-year-old outfit that threatened to overshadow its historic poll victory in the Capital.
– Hindustan Times
The churning in the Aam Aadmi Party (AAP) reached a climax late Monday night, with the party expelling senior leaders Yogendra Yadav, Prashant Bhushan, Anand Kumar and Ajit Jha.
– The Indian Express

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here