Prashant Kishor Bihar

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-prashant-kishor-bihar” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT ***** (News Rating Point) 23.01.2016
बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के मुख्य रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर इस सप्ताह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परामर्शी नियुक्त किये जाने के चलते चर्चा में आये. उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. गुरुवार को मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने अधिसूचना जारी की. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को पांच साल में पूरा करने के लिए परामर्शी, नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गयी थी. परामर्शी के पद पर नियुक्त प्रशांत किशोर का कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए तय किया गया है.  प्रशांत किशोर का दायित्व राज्य के सर्वांगीण विकास से संबंधित नीतियों संकल्पों और कार्यक्रमों के निर्धारण व परिणामोन्नमुख कार्यान्वयन और तय अवधि में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री को आवश्यक परामर्श एवं सहयोग देना है. इसके लिए वह समय-समय पर राज्य के विकास से संबंधित नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित अन्य दायित्व संभालेंगे. इसके अलावा खबर चर्चा में आयी कि प्रशांत किशोर बहुत जल्द पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान भी संभाल सकते हैं. प्रशांत किशोर ने एक समाचार चैनल से बातचीत में इस बात की पुष्टि भी की थी. 37 वर्षीय प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार के लिए रणनीति तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाया था. इससे पहले लोकसभा चुनावों में उन्होंने नरेंद्र मोदी के भी चुनावी कैंपेन को संभाला था. प्रशांत किशोर यूनाइटेड नेशन्स में हेल्थ वर्कर रहे हैं. 2011 में वे भारत लौटे और राजनीतिक पार्टियों के चुनावी कैंपेन और रणनीति बनाने का काम करने लगे. भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर प्रशांत किशोर ने गुजरात में कैंपेन शुरू किया. 2012 में उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कैंपेन की कमान अपने हाथों में ली. प्रशांत डेवलपमेंट मॉडल के साथ-साथ डाटा विश्लेषण, ब्रांडिंग और संचार पर समान रूप से पकड़ रखते हैं. बिहार में अपना काम संभालते ही प्रशांत ने जनता के बीच नीतीश सरकार, सुशासन, विकास व बिहार की ब्रांडिंग कर नीतीश को बिहार में भरोसा करने लायक चेहरे के तौर पर प्रचारित किया. पूरे चुनाव अभियान वे 7 सर्कुलर रोड में ही रहे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=fM2DzoPKjXM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ubqSexcEuz8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=fgs-iZ5jNm0″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here