HIT *** (News Rating Point) 23.01.2016
शिवसेना के मुखपत्र दोपहर का सामना के सम्पादक रहे प्रेम शुक्ला इस सप्ताह औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इससे एक दिन पहले उन्होंने अख़बार से इस्तीफा दे दिया था. अख़बारों ने लिखा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मतभेद के चलते प्रेम शुक्ला ने शिवसेना छोडी. उन्हें भाजपा में फिलहाल कोई पद नहीं दिया गया है. अखबारों ने लिखा कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है. प्रेम शुक्ला ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, उसे निभायेंगे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=oPEH2eYbCvU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=BJX6YIVipww” width=”400″ height=”300″]