HIT ** (News Rating Point) 02.01.2016
शिवसेना के मुखपत्र दोपहर का सामना के कार्यकारी सम्पादक प्रेम शुक्ला अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने की वजह से चर्चा में आये. अख़बारों ने लिखा कि उन्हें भाजपा में अहम जिम्मेदारी मिलेगी और वह पूर्ण रूप से सक्रिय रहकर दिल्ली में पार्टी के लिए काम करेंगे. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के बनभोकार गांव के रहने वाले शुक्ला की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई है. वर्ष 2011 में संजय निरूपम के दोपहर का सामना छोड़ने के बाद उन्होंने अखबार में कार्यकारी सम्पादक का पद संभाला था. अखबारों ने लिखा कि शुक्ला सक्रिय राजनीति में आना चाहते थे लेकिन उन्हें शिवसेना में मौका नहीं मिल रहा था. माना जा रहा है कि शुक्ला की पूर्वांचल में अच्छी पकड़ है. इसलिए उस इलाके कि उन्हें पार्टी के लिए लगाया जा सकता है. उत्तर प्रदेश में जल्दी ही विधानसभा के चुनाव होने हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=NN84kdM4qUk” width=”400″ height=”300″]