Preneet Kaur Congress

0

FLOP ** (News Rating Point) 28.11.2015
इस सप्ताह भारत सरकार ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर और उनके बेटे रणइंदर सिंह के स्विस बैंक में कथित खातों की जांच के लिए स्विट्जरलैंड सरकार से सहयोग मांगी. भारत का कर प्रशासन स्विस बैंक में खाता रखने वाले कई भारतीय नागरिकों की जांच कर रहा है. स्विस सरकार ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी. स्विट्जरलैंड के नियमों के मुताबिक कर से जुड़े मामलों में सहयोग का मतलब खाता और अन्य जानकारियों को साझा करने होता है. स्विट्जरलैंड के संघीय कर प्रशासन ने इस मामले में परनीत कौर और उनके बेटे से 10 दिन के भीतर अपील दायर कर अपना पक्ष रखने को भी कहा. स्विस कर प्रशासन ने दो अलग-अलग अधिसूचनाओं में ये खुलासे किए हैं. इन अधिसूचनाओं में परनीत और रणइंदर के बारे में उनकी राष्ट्रीयता और उनकी जन्म तारीख के अलावा कोई अन्य खुलासा नहीं किया गया है. जबकि मीडिया ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर की प्रतिक्रिया भी बतायी. उन्होंने खुद और अपने बेटे रणइंदर सिंह का विदेशी बैंक में खाता होने से इनकार किया. कहा कि राजनीतिक साजिश तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है. परनीत कौर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here