एनआरपी डेस्क।
लखनऊ। लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस साल 6000 नई फैक्ट्रियां खोलने की तैयारी है। इसके लिए तेजी से जमीन आवंटित करने से लेकर उत्पादन शुरू करने तक व्यापक स्तर पर निवेशकों को सहयोग कराया जाएगा। वर्ष 2024-25 में 26915 ग फैक्ट्रियां हैं। इस तरह अब प्रदेश में फैक्ट्रियों की संख्या करीब 32 हजार हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने 10 खरब रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने को औद्योगिक विकास विभाग को यह नया लक्ष्य दिया है। इसके लिए जमीन न मिलने के कारण लंबित परियोजनाओं को नए सिरे से चिन्हित किया जाएगा और जिले वार उन्हें जमीन आवंटित कराने का अभियान चलाया जाएगा। हाल में वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था संबंधी बैठक में मुख्यमंत्री ने निवेश परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे। उन परियोजनाओं में उत्पादन चालू कराने को कहा गया था जिसका शिलान्यास ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कराया जा चुका है।