FLOP *** (News Rating Point) 27.06.2015
ललित मोदी प्रकरण में प्रियंका गांधी का नाम भी इस सप्ताह अखबारों की सुर्खियाँ बना. ललित मोदी के रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका से मुलाकात संबंधी ट्वीट से भाजपा को राहत मिली है. उसने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सफाई मांगी है. ललित मोदी ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट कर कहा था कि लंदन में गांधी परिवार से मिल कर काफी खुशी हुई. मैं प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा से अलग-अलग रेस्तरां में मिला. वहीं, प्रियंका के दफ्तर ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी न तो आमने-सामने की मुलाकात हुई है और न किसी कार्यक्रम में.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)