[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Priyanka_Gandhi” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP * (News Rating Point) 23.04.2016
सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी दिल्ली के जिस पॉश लोधी एस्टेट के सरकारी बंगले में रहती हैं उसका किराया सिर्फ 31 हजार रुपये है. आरटीआई से ये खुलासा हुआ. प्रियंका ने एक जमाने में सरकार को 53 हजार का किराया देने से मना कर दिया था. दलील थी कि उनकी इतनी हैसियत नहीं कि वो 53 हजार किराया दे सकें. अखबारों ने लिखा कि इस खुलासे के बाद बीजेपी कह रही है कि प्रियंका के पति बड़े उद्योगपति हैं और भाई राहुल गांधी भी विदेश आते-जाते रहते हैं. इतनी बड़ी हस्ती किराया कम करने की बात करे यह उचित नहीं है. एक आईटीआई के जवाब में सामने आया कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान उन्होंने सरकारी बंगले का किराया कम करने की अपील की थी. प्रियंका को करीब 3 हजार स्कॉवयर फीट के मकान के लिए 53 हजार रुपए देने को कहा गया था लेकिन उन्होंने 8888 रुपए ही किराया दिया. प्रियंका ने अपनी अपील में कहा था कि वो इतना बड़ी रकम नहीं दे सकती हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=j86gCeRYZbQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=m2vXFdkP2EA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=39pvtx8aA-M” width=”400″ height=”300″]