कैलाश यादव का जन्म 10 जुलाई 1951 गाजीपुर जिले के जैतपुरा में हुआ और 9 अप्रैल 1967 को किस्मती देवी के साथ इनका विवाह हुआ. समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा में विधायक के रूप में चुने गए. जुलाई 2013 ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार के हुए विस्तार में पंचायती राज विभाग के मंत्री बने. इससे पहले जंगीपुर से विधायक कैलाश यादव 1996 में तेरहवीं विधानसभा में पहली बार निर्वाचित हुए. इसके बाद 2002 में चौदहवीं विधानसभा में भी चुने गए. अक्टूबर 2003 में मुलायम सिंह यादव सरकार में इन्हें राजस्व एवं औद्यूगिक विकास का राज्यमंत्री बनाया गया. जबकि 2012 में सोलहवीं विधानसभा में ये तीसरी बार विधायक के रूप में चुने गए. 9 फरवरी 2016 को हार्टअटैक के बाद गुडगांव के मेदान्ता अस्पताल में उनका निधन हो गया.
[su_document url=”http://uplegassembly.nic.in/ENGLISH/pdfs/members_profile/376.pdf”]