Profile Mehbooba Mufti PDP

0

(News Rating Point) 08.04.2016
कश्मीर के अखरन नवपोरा में 22 मई 1959 महबूबा मुफ़्ती एक भारतीय राजनीतिज्ञ,  जम्मू और कश्मीर की तेरहवीं और राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. महबूबा मुफ्ती से पूर्व वर्ष 1980 में सैयदा अनवरा तैमूर किसी भारतीय राज्य (असम) की पहली मुस्लिम मुख्यमंत्री बनी थीं. इस प्रकार वे देश के किसी राज्य की दूसरी मुस्लिम मुख्यमंत्री हैं. वे अनंतनाग से लोकसभा सांसद है. साथ ही जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की राजनेत्री और अध्यक्षा तथा जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुफ़्ती मोहम्मद सईद की बेटी  है. पिता की बीमारी के बाद एम्स, दिल्ली में मृत्यु हो जाने के बाद वो जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री बनी हैं.
[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Mehbooba_Mufti” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Details[/su_button]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=gQezri-Eeig” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=zJkxuy-MgsU” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here