मनप्रीत सिंह बादल का जन्म 26 जुलाई, 1962 को मुक्तसर में हुआ था. उनके पिता गुरदास बादल मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भाई हैं. मनप्रीत बादल ने प्राथमिक पढ़ार्इ करने के बाद लंदन से कानून की डिग्री हासिल की. भारत आने पर मनप्रीत शादी के बंधन में बंधे, जिसके बाद उनके घर बेटे अर्जुन बादल और बेटी रिया बादल ने जन्म लिया. मनप्रीत बादल ने 1995 में गिद्दड़बाहा से पहली बार उस समय उप चुनाव जीते, जब बेअंत सिंह की सरकार थी। इसके बाद 1997, 2002 और 2007 में भी वह गिद्दड़बाहा से विधायक रहे. 2007 से 2010 तक मनप्रीत बादल ने मुख्यमंत्री बादल की सरकार में वित्त मंत्री के तौर पर काम किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के साथ विवाद कारण उन्होंने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देकर अकाली दल को अलविदा कह दिया, जिसके बाद उन्होंने 2011 में पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब का गठन किया. शुरुआती दौर में तो उन्हें काफी समर्थन मिला लेकिन 2012 की विधानसभा चुनावों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. फिर 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ मनप्रीत बादल ने गठबंधन करके अपनी भाभी हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन यहां भी वह हार गए. 2017 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया.
[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Manpreet_Singh_Badal” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Other Details[/su_button]