[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-pt-shyam-sunder-sharma-pachahara-tmc-up-mant” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT *** (News Rating Point) 02.07.2016
उतर प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस के एक मात्र विधायक और पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने इस सप्ताह बसपा में शामिल होने की वजह से चर्चा में रहे. उन्होंने यूपी में तृणमूल कांग्रेस की बसपा में विलय कर लिया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को पत्र लिखकर शर्मा को विधानसभा में बसपा सदस्य के रूप में स्वीकार करने का आग्रह किया. शर्मा ने बसपा सुप्रीमो मायावती के सामने तृणमूल कांग्रेस के विलय का प्रस्ताव किया था. शर्मा मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. अब उन्हें अपनी सीट से बसपा का टिकट मिलना तय माना जा रहा है. इसका जल्द ही एलान हो सकता है. वह इसके पहले कांग्रेस व लोकतांत्रिक कांग्रेस में रह चुके हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)