[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-pt-shyam-sunder-sharma-pachahara-tmc-up-mant” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ** (News Rating Point) 09.01.2016
तृणमूल कांग्रेस के विधायक श्याम सुंदर शर्मा जालसाजी की एफआईआर दर्ज होने के वजह से चर्चा में इस सप्ताह आये. श्याम सुंदर उनके बेटे ललित शर्मा सहित दस लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मथुरा में जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज हुई. ललित शर्मा ने बीएसपी के टिकट पर मथुरा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा. विधायक और उनके पुत्र के खिलाफ यह रिपोर्ट मथुरा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश नौहवार की ओर से कोतवाली में दर्ज करवाई गई है. कोतवाली में दी गई तहरीर में जगदीश नौहवार ने आरोप लगाया है कि श्याम सुंदर शर्मा ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष के अपने कार्यकाल के दौरान 10 कर्मचारियों को जालसाजी कर फर्जी तरीके से समायोजन करवाया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर विधायक, उनके पुत्र ललित शर्मा सहित दस लोगों के खिलाफ आईपीसी की 420, 147, 148, 556 और 523 सहित तीन दर्जन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर किया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)