Punjab: Congress expels Jagmeet Singh Brar for ‘anti-party activities’

0

(News Rating Point) 12.04.2016
अपनी वादा खिलाफी और बार-बार चेतावनी के बावजूद पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता जगमीत सिंह बरार को कांग्रेस ने एक बार फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल, बरार न सिर्फ पंजाब कांग्रेस में कैप्टन अमरिंदर सिंह के धुर विरोधी माने जाते हैं, बल्कि पिछले कुछ समय से वह लगातार कैप्टन व उनके कामकाज के तरीके को लेकर सार्वजनिक बयानबाजी करते रहे हैं। पार्टी ने उनके इसी कदम को मुद्दा बनाया और निकालने के पीछे दलील दी कि वह लगातार संगठन के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं।
सोमवार को पंजाब के प्रभारी शकील अहमद ने ट्वीट कर उनके निष्कासन का ऐलान किया, जिसमें उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निकालने की बात कही गई है। दूसरी ओर बरार ने ट्वीट कर अपने निष्काषन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अभी-अभी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकाले जाने की जानकारी मिली। बिना मेरा पक्ष जाने यह फैसला लिया गया। उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब बरार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है। इससे पहले भी कांग्रेस हाईकमान को लेकर कई विवादास्पद बयान देने के चलते उन्हें पार्टी से निकाला जा चुका है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को 2-3 साल की छुट्टी पर जाने की सलाह दे डाली थी। बीते दिसंबर में ही बरार की कांग्रेस में घर वापसी हुई थी। उनकी वापसी ही इस शर्त पर हुई थी कि वह पार्टी व संगठन के हितों के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे या करेंगे। बताया जाता है कि पार्टी की ओर से बरार को ईमेल के जरिए उन्हें बाहर निकालने के बारे में सूचित किया गया। शकील अहमद ने अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र किया कि बरार सार्वजनिक तौर पर कुछ न बोलने के अपने वादे पर टिके न रह सके। बरार पर आरोप है कि हाईकमान के सामने इस बात का भरोसा दिलाने के बाद भी वह लगातार सोशल मीडिया व मीडिया में कैप्टन व पार्टी विरोधी बयान देते रहे। नवभारत टाइम्स के अनुसार उनकी इस गतिविधियों को लेकर पिछले 29 मार्च को उन्हें पार्टी की ओर से शो-कॉज नोटिस भेजा गया था और उनसे 5 अप्रैल के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया था। सूत्रों के मुताबिक, बरार ने इस नोटिस का जो जवाब दिया उससे शीर्ष नेतृत्व संतुष्ट नहीं हुए, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कड़ा कदम उठाया गया। जहां एक ओर बरार ने आप के माघी मेले के मौके पर आयोजित रैली की तारीफ की थी, वहीं अपनी पार्टी से बरदेविन्दर सिंह के निष्काषन को उन्होंने बदले की कार्रवाई करार देते हुए इसे कैप्टन की बददिमागी फैसला बताया था। आईबीएन के अनुसार बरार ने हाल में बयान दिया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की स्थिति मजबूत हो रही है। पंजाब केसरी ने लिखा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व सांसद जगमीत सिंह बरार की पार्टी में प्राथमिक सदस्यता समाप्त किए जाने का स्वागत किया है। एक बयान में कहा कि यह जरूरी था क्योंकि बरार का हर दिन गुजरने के साथ बागी रवैया बढ़ता जा रहा था जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में गलत संदेश पहुंच रहा था। उन्होंने कहा कि बरार को सुधरने का बहुत समय दिया और लम्बे अर्से तक उनके बागी तेवरों को नजरअंदाज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here