HIT ** (News Rating Point) 12.12.2015
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रेप केस के सजायाफ्ता और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलए पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी को इस गुरुवार को जमानत दे दी. पुरुषोत्तम द्विवेदी को किडनी की बीमारी है और उनका इलाज जेल में नहीं हो पा रहा था. जस्टिस एसके सक्सेना ने इसके साथ ही दोषी को कहा कि वह पांच लाख रुपए विचारण कोर्ट में जमा कराए. उसे पीड़िता के नाम पर सरकारी बैंक में एफडी के तौर पर रखा जाएगा. साथ ही पीड़िता को ये रकम बांदा जिले के विधिक सेवा प्राधिकरण की सहमति से बीमारी या अन्य जरूरी काम के लिए दिया जाएगा.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)