HIT ***** (News Rating Point) 09.07.2016
पाटीदार (पटेल) समुदाय के पुरुषोत्तम रूपाला गुजरात में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं. राज्य में बीजेपी का जनाधार बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही है. पाटीदार आंदोलन के बाद गुजरात में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं और एक समय पार्टी का परंपरागत वोट बैंक माना जाने वाला पटेल समाज अब दूसरी पार्टियों की ओर रुख कर रहा है. इस नुकसान की भरपाई के लिए रूपाला को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=q4wVIhWGfCU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZjI0jcdWPeI” width=”400″ height=”300″]