एनआरपी डेस्क।
लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेसे कानपुर जाने वाले वाहन प्रस्तालिन एनएच 173 से जा सकेंगे और कानपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन बनी से मोहनलालगंज गोसाईगंज होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस से अपने गंतव्य को जा सकते। खासबात होगी कि वाहन आउटर रिंग रोड की मदद से सीतापुर, रायबरेली, हरदोई, बाराबंकी, सुलतानपुर के अलावा आगरा एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली तक आसानी से जा सकेंगे। इससे बनी-मोहनलालगंज वाली जमीन के दामों में घूम आएगा, वहीं राज्य राजधानी परिक्षेत्र (एससीआर) बनने के बाद औद्योगिक दृष्टिकोण से यह रूट और महत्वपूर्ण हो जाएगा।
शुक्रवार की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रक्षामंत्री की इस मांग की सर्वे कराने के बाद मंजूरी की बात कही थी, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी के साथ भोज के दौरान बैठक की और पूरे मामले की समझने के बाद सैद्धांतिक सहमति दे दी है। उन्होंने सांसद प्रतिनिधि द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव को देखा और भविष्य के लिए इसे बेहतरीन भी कहा। त्रिपाठी के मुताबिक वर्तमान में यह सिंगल लेन है। इसे एनएच 173 का दर्जा मिलने के बाद फोन लेन बनाया जाएगा।