HIT ** (News Rating Point) 18.06.2016
बसपा के टिकट पर दो बार लखनऊ की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं पुष्पा रावत ने इस सप्ताह बीजेपी का दामन थामने की वजह से चर्चा में रहीं. पुष्पा रावत ने लखनऊ में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कैराना प्रकरण को लेकर जांच के लिए गई टीम के मसले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कैराना प्रकरण को पार्टी छोड़ने वाली नहीं है. वहां पर समुदाय विशेष के आतंक का मामला है, जिसके लिए अखिलेश सरकार पूरी तौर पर जिम्मेदार है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)