Radhey Shyam Singh Samajwadi Party

0

HIT *** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव मंरिमंडल में राधेश्याम सिंह को कृषि (कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात एवं कृषि विपणन को छोड़कर), कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया है. 51 साल के हाटा से विधायक राधे श्याम कुशीनगर के डावरियावां गांव के निवासी हैं. इन्होंने 1984 में गोरखपुर विश्वविद्यालय से बी-एससी की. खेती से जुड़े. आईपीसी की धारा 506, 341, 143 और 481 आदि के तहत विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं. राधेश्याम सिंह को मंत्री बनाकर न सिर्फ गोरखपुर मंडल की भागीदारी बढ़ाई बल्कि डैमेज कंट्रोल व विरोधियों की काट का भी इंतजाम किया है. पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह की इस क्षेत्र में अपने स्वजातीय वोटों के साथ श्रमिकों के तबके में खासी पकड़ है. राधेश्याम के सहारे उसकी भरपाई की कोशिश की गई है. वे इस इलाके की रामकोला चीनी मिल आंदोलन की उपज हैं. तभी से मुलायम के साथ है. सिंह की श्रमिकों व किसानों के बीच अच्छी पकड़ मानी जाती है. इसीलिए देवेन्द्र से हो रहे नुकसान की राधेश्याम के सहारे भरपाई करने की कोशिश की गई है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here