HIT * (News Rating Point) 05.09.2015
बिहार में नीतीश-लालू के नेतृत्व में बने महागठबंधन में फूट और सपा के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद राजद को एक और बड़ा झटका लगा है. बिहार के कद्दावर नेता रघुनाथ झा ने पार्टी छोड़ने और सपा में शामिल होने की घोषणा की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में सपा की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की. वे राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी थे. उन्होंने कहा कि लालू अपने बेटों के लिए सीट आरक्षित कर रहे हैं, लेकिन उनके बेटे को टिकट देने से इनकार कर दिया था. इस कारण हमने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)