FLOP **** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव की नयी कैबिनेट में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया को अपेक्षाकृत कम महत्व के विभाग मिला है. मुख्यमंत्री ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से खाद्य एवं रसद विभाग लेकर स्टांप तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग दिया है. यह विभाग पहले राजा महेंद्र अरिदमन सिंह के पास था. खाद्य एवं रसद विभाग की तुलना में स्टांप एवं पंजीयन विभाग को कमतर आंका जाता है. अखबारों ने लिखा कि राजा भैया पर खाद्य एवं रसद मंत्री के रूप में मनमाने फैसले लेने के आरोप थे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)