Rahul Gandhi Congress

0
HIT *** (News Rating Point) 09.05.2015
​इस सप्ताह भी राहुल गांधी लगातार सक्रिय नज़र आये. रियल एस्टेट बिल के खिलाफ मोर्चा खोलकर उन्होंने मध्य वर्ग को रिझाने की कोशिश की तो ट्विटर पर भी इंट्री ली. सुप्रीम कोर्ट से छूट मिलने के बावजूद वह भिवंडी कोर्ट में हाजिर हुए. साथ ही उन्होंने इस सप्ताह भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला. ज़मीन अधिग्रहण और रियल इस्टेट के मुद्दे पर सरकार को घेरने के बाद राहुल गांधी ने अमेठी के किसानों की बदहाली का सवाल उठाया. गुरुवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने अमेठी में फूड पार्क को बंद करने का पर बोले. राहुल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने चुनावों के दौरान बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति करने का आश्वासन दिया था. लेकिन जिस तरह से अमेठी में फूड पार्क को बंद किया गया है उससे साफ है कि प्रधानमंत्री बदलाव की नहीं, बदले की राजनीति कर रहे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here