Rahul Gandhi Congress

0

HIT * (News Rating Point) 16.05.2015
अपने हमलावर तेवरों के चलते राहुल गांधी इस सप्ताह भी चर्चा का केंद्र बने रहे. उन्होंने अमेठी में फ़ूड पार्क को रद्द करने पर भाजपा सरकार पर हमला बोला. तेलंगाना में किसान पद यात्रा की. उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर चुके एक किसान के परिवार वालों से भी मुलाकात की और किसान की पत्नी को दो लाख रुपये का चेक दिया. लेकिन उनका फ़ूड पार्क का सियासी दांव उल्टा पड़ता नज़र आया. अखबारों ने लिखा कि अमेठी में जिस मेगा फूड पार्क प्रॉजेक्ट को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला था, वह यूपीए सरकार के वक्त ही बंद हो चुका था. अमर उजाला ने लिखा कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नए अवतार और मोदी सरकार के पहली बार मुंह की खाने के लिए याद रखा जाएगा. राहुल चुप्पी साधे रखने वाली इमेज से बाहर निकल कर लोकसभा में पहली बार पार्टी का नेतृत्व करते दिखे. यही नहीं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर लगातार सीधा तथा तीखा हमला करते भी नजर आए. उन्होंने कई मुद्दों पर पार्टी की ओर से सरकार पर हमले की शुरुआत की. इससे पहले बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सरकार के बीच जमकर सियासी वार-पलटवार हुआ. बिल के चर्चा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि अब बड़े चोर दिन के उजाले में सूटबूट पहन कर आते हैं. हालांकि भाजपा भी उनके वार पर खामोश नहीं रही और उसने भी जवाब में राहुल को राबर्ट वाड्रा की याद दिलाते हुए कहा कि सूट बूट तो उनके जीजा पहनते हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here