Rahul Gandhi Congress

0

HIT * (News Rating Point) 23.05.2015
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस सप्ताह अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगातार हमला बोलने के लिए चर्चा में रहे. अखबारों ने लिखा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अमेठी में किसानों और फूड पार्क के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. कहा- प्रधानमंत्री पूरी दुनिया घूमने जाते हैं लेकिन वह खुदकुशी करने वाले एक भी किसान के घर नहीं गए. उनके पास किसानों के लिए वक्त नहीं है. इसलिए मैं इस सरकार के एक साल के कार्यकाल को 10 में से 0 नंबर देता हूं. राहुल ने कहा कि कुछ उद्योगपति ही मोदी को 10 में से 10 नंबर दे रहे हैं. मिडिल क्लास से लेकर मजदूर, किसान, आदिवासी किसी से पूछ लें, सब मोदी सरकार की उपलब्धियां शून्य ही बताएंगे. अमेठी से जाते-जाते भी राहुल प्रधानमन्त्री पर निशाना साधने से नहीं चुके. अंतिम दिन कहा कि अमेठी की योजनाओं का बजट नहीं देने की बात सिर्फ वे ही नहीं बल्कि अन्य दलाें के लोग भी कह रहे हैं. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मेगा फूड पार्क की स्थापना में रोड़ा अटका रही है. बाद में दिल्ली रवाना होने से पूर्व लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर भी पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल ने केंद्र पर निशाना साधा. जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक से बाहर निकले राहुल गांधी ने अपने दौरे के आखिरी दिन भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अमेठी के साथ भेदभाव कर रही है. यहां संचालित पीएमजीएसवाई, मनरेगा व इंदिरा आवास जैसी योजनाओं के लिए मांग के अनुरूप बजट नहीं मुहैया करा रही है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here