HIT ** (News Rating Point) 15.08.2015
संसद में चल रहे गतिरोध के बीच इस सप्ताह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सुषमा स्वराज पर सीधे हमला करने की वजह से चर्चा में रहे. विदेश मंत्री पर निजी वार करते कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर सुषमा यह बता दें कि ललित मोदी के खाते से कितना पैसा आया है तो संसद में जारी गतिरोध खत्म हो सकता है. राहुल बार-बार इस बात पर जोर देते रहे थे कि यदि यह खुलासा हो जाए तो सदन सामान्य रूप से चलेगा. उन्होंने आगे कहा कि सुषमा ने एक अपराधी की मदद की है, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि उनके परिवार के पास ललित मोदी की तरफ से कितना पैसा आया. इसके बाद ललित गेट पर हंगामे की बंधक बनी लोकसभा में बुधवार को गतिरोध तोड़ने के लिए बेहद तीखी बहस हुई. इस दौरान खूब निजी और व्यक्तिगत हमले भी हुए. सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा किया. बोफोर्स घोटाले के आरोपी क्वात्रोची और भोपाल गैस कांड के लिए जिम्मेदार एंडरसन को भगाने की याद दिलाते हुए उन्होंने राहुल को अपने परिवार का इतिहास पढ़ने की नसीहत दी, वहीं राहुल ने फिर कहा कि सुषमा के परिवार ने ललित मोदी से पैसे लिए. लोकसभा में चर्चा के दौरान विदेश मंत्री के आरोपों पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि मंगलवार को सुषमा ने उनका हाथ पकड़ कर कहा था कि तुम इतने गुस्से में क्यों हो, मेरे खिलाफ तेवर कड़े क्यों हैं. राहुल ने बताया कि इस पर उन्होंने सुषमा से कहा कि आपने गलत किया है. मैं सत्य को उठा रहा हूं. आप इतना बता दीजिए कि आपके परिवार ने ललित मोदी के बचाव के एवज में कितना पैसा लिया. इसके बाद सुषमा शर्म से आंखें नहीं मिला पा रही थीं. इतना ही नहीं राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुरुवार को जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि अब हम समझ गए हैं कि ये प्रधानमंत्री डरते हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हमे अहसास हो गया है कि प्रधानमंत्री डर गए हैं और हम ललित मोदी को वापस लाने के लिए सरकार पर पूरा दबाव बनाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के लिए यह बड़ा अवसर है, वे ललित मोदी को वापस भारत लाएं और क्रिकेट की सफाई करें. हम पीएम पर इतना दबाव डालेंगे कि ललित मोदी जरूर वापस भारत आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि दबाव बढ़ते ही प्रधानमंत्री भाग गए. जब हम चुनाव हारे थे तब हमें लगा था कि पीएम मोदी में कोई बात है, लेकिन अब लगता है ऐसा नहीं है. लेकिन लोकसभा में उनके भाषण पर सोशल वेबसाईट के जरिये सवाल उठाये गए. भास्कर ने लिखा कि लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी क्या एक पर्ची पढ़कर भाषण दे रहे थे? सोशल मीडिया पर यह फोटो इसी दावे के साथ शेयर की जा रही है कि यही पर्ची राहुल गांधी के हाथ में थी.
Rahul Gandhi Congress
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)