FLOP * (News Rating Point) 10.10.2015
राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे से पहले शनिवार को उनकी रैली के लिए 3 फुटबॉल मैदानों के बराबर खेतों को फसल को कटाई से पहले ही साफ कर दिया गया. कर्नाटक के रैनबेन्नूर के एक गांव के खेत में एक मंच बनाया जाना था, जिसके लिए एक किसान की 4 एकड़ में लगी मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया गया. इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ‘कर्नाटक के एक गरीब किसान ने राहुल की रैली के लिए बने मंच की खातिर अपनी खून-पसीने से उगाई हुई फसल को खो दिया.’ कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के अनुसार राहुल गांधी को हेलीकॉप्टर से वहां आना था और 9 किमी की पदयात्रा करनी थी. 9 किमी के इस रास्ते को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है, ताकि उनके नेता को किसी प्रकार की समस्या न हो. राहुल की इस रैली के लिए मैदान पर उन गड्ढ़ों को भी पाट दिया गया, जहां राहुल गांधी की रैली होनी है और जहां से उन्हें गुजरना है. कांग्रेस ने दावा किया कि जिस किसान के खेत की फसलें काटी गई हैं, उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति दी थी क्योंकि वह कांग्रेस का समर्थक है. बीजेपी ने कहा कि एक तरफ राहुल किसान की फसल बर्बाद करते हैं, दूसरी ओर किसानों की आत्महत्या पर उनके परिवार को सांत्वना देने जाते हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)