HIT *** (News Rating Point) 14.11.2015
बिहार विधानसभा चुनाव में हतोत्साहित चल रही कांग्रेस को भी सांस दी. चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत विभाजनकारी प्रवृत्ति पर एकता की, अहंकार पर विनम्रता की और नफरत पर प्यार की जीत है. राहुल कहा कि पीएम की गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है. उन्हें इसे स्टार्ट करना चाहिए और एक्सीलेटर दबाना चाहिए, अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो देश की जनता आपको गाड़ी से बाहर फेंक देगी जैसा कि उसने बिहार में किया. साथ ही कहा कि एक पीएम के तौर पर समुदाय के खिलाफ दूसरे को खड़ा करना मोदी को शोभा नहीं देता. पीएम को नसीहत देते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री में जो घमंड आ गया है, उसे कम करना चाहिए. इससे देश का और उनका भी फायदा होगा. महागठबंधन की जीत में राहुल गांधीजी ने जिस तरह सूत्रधार की भूमिका निभाई है, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है. राहुल गांधी को तुरंत अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी की मांग उठती नज़र आ रही है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)