FLOP * (News Rating Point) 21.11.2015
विदेशी नागरिकता के आरोप लगने की वजह से राहुल गांधी इस सप्ताह चर्चा का विषय बने और उतना ही चर्चित उनका इस मुद्दे पर पलटवार रहा. दरअसल भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दस्तावेज के दम पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर विदेशी नागरिकता होने का ‘सियासी बम’ फोड़ा. स्वामी ने दावा किया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता हैं. स्वामी ने राहुल की भारतीय नागरिकता खत्म करने की मांग की है. वहीं कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा कुंठा में है इसलिए कांग्रेस नेताओं पर कीचड़ उछालने के लिए घटिया चालें चली जा रही हैं. कांग्रेस ने इस संबंध में दस्तावेज पेश किए. पार्टी ने कहा है कि जिस कंपनी का स्वामी दावा कर रहे है. उसके दस्तावेजों में भी साफ लिखा है कि राहुल गांधी भारतीय हैं. स्वामी ने सोमवार को अपने आरोपों के सबूत के तौर पर ब्रिटेन से कुछ दस्तावेज हासिल होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि इन दस्तावेजों में एक ऐसी ब्रिटिश कंपनी का रिकार्ड भी हैं जिसमें गांधी की 65 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्होंने कहा कि 2006 में राहुल गांधी ने ब्रिटेन के आयकर विभाग में रिटर्न भी भरा था. यह इस बात का एक और पुख्ता सबूत है कि वह ब्रिटेन के नागरिक हैं और वहां की कंपनियों में हिस्सेदार हैं, उन्होंने कहा कि ये सारे प्रमाण उन्होंने लंदन में रहकर खुद जुटाए हैं. इसलिए इनके संदिग्ध होने का कोई सवाल पैदा नहीं होता. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि स्वामी पहले भी गांधी परिवार के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाते रहे हैं. पार्टी ने कहा है कि गांधी के पास भारत का पासपोर्ट है और किसी दूसरे देश की नागरिकता उनके पास नहीं है. स्वामी के आरोप झूठे हैं. इसके बाद गुरूवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा है कि मोदी सरकार उन पर आरोप लगाने के बजाए उनकी 6 महीने में जांच कराए और उनके खिलाफ कुछ भी मिले तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए. राहुल गांधी ने यह चुनौती पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के 98 वीं जयंती के मौके पर आयोजित यूथ कांग्रेस के एक प्रोग्राम के दौरान दी. इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस की तुलना बैन किए जा चुके मुस्लिम संगठन सिमी से की.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)