FLOP ** (News Rating Point) 28.11.2015
इस सप्ताह छात्रों से बातचीत करने बुधवार को बेंगलुरु के माउंट कार्मल कॉलेज पहुंचे राहुल गांधी सवाल-जवाब के दौरान खुद ही घिर गए. कांग्रेस उपाध्यक्ष की उस वक्त किरकिरी हो गई, जब उनके पूछे गए सवालों पर स्टूडेंट्स ने कहा- हां, मोदी सरकार की योजनाएं काम कर रही हैं. हालांकि, इसके बाद राहुल ने चर्चा का रुख ही मोड़ दिया. उन्होंने स्वच्छता अभियान को अपनी ओर से बेअसर बताया और छात्राओं से पूछा कि उनकी क्या राय है- क्या ये अभियान काम कर रहा है? छात्राओं के एक बड़े हिस्से ने जोरदार ‘हां’ के साथ राहुल गांधी को कुछ असमंजस में डाल दिया. मेक इन इंडिया को लेकर भी राहुल के सवाल का लगभग यही हाल हुआ. दरअसल, राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए छात्राओं से पूछा कि स्वच्छ भारत अभियान का कोई असर दिख रहा है तो स्टूडेंस ने उनकी बात को नकारते हुए कहा, ‘हां’ इसका असर पड़ रहा है. एक दूसरे सवाल में जब उन्होंने मेक इन इंडिया और सारे फैसले एक ही शख्स लेता है, के बारे कहा तो स्टूडेंट्स का जवाब था कि अगर इकोनॉमी ठीक चल रही है तो फैसले एक आदमी ले या दो…. क्या फर्क पड़ता है. गौरतलब है कि यहां राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबको बोलने का हक है, लेकिन यहां सारे फैसले एक ही शख्स लेता है. लोकतंत्र बातचीत से चलता है, लेकिन बीजेपी बातचीत नहीं करती.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)