Rahul Gandhi Congress

0

FLOP ** (News Rating Point) 19.12.2015
इस सप्ताह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप की वजह से चर्चा में रहे. दिल्ली की शकूर बस्ती से हटाये गए लोगों के साथ राहुल गांधी खड़े नज़र आये तो राहुल गांधी पर अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं. उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं की रेलवे केंद्र सरकार के अंडर आती है, दिल्ली सरकार के नहीं. इसके कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि असम के उनके हालिया दौरे में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बरपेटा के एक मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया. वहीं आरएसएस और मंदिर के पुजारी ने इस आरोप का खंडन किया. दरअसल राहुल ने संसद परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि मैं जब असम गया था, तो मैं बरपेटा जिले के एक मंदिर में जाना चाहता था लेकिन मंदिर में संघ के लोगों ने मुझे मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया. जबकि बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोप को मनगढ़ंत बताया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ‘झूठ बोलने वाली मशीन’ हो गए हैं और संसद में कामकाज बाधित करने के लिए ऐसे बिना बात के मुद्दों को उठा रहे हैं. वहीं बीजेपी सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अगर राहुल को कांग्रेस की सरकार वाले एक राज्य में किसी मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता तो यह उनके लिए शर्म की बात है. संघ के खिलाफ उनका दुष्प्रचार अभियान भलीभांति ज्ञात है. क्या संघ मंदिर चलाता है. लेकिन मीडिया में इस सप्ताह राहुल गांधी को लेकर सबसे ज़्यादा गूँज नेशनल हेराल्ड प्रकरण को लेकर थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here