HIT ** (News Rating Point) 06.02.2016
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी मामले में छात्रों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस सप्ताह उनके साथ धरने पर बैठने की वजह से चर्चा में रहे. यहां आरएसएस को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने रोहित वेमुला की खुदकुशी की तुलना महात्मा गांधी की शहादत से की. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रोहित वेमुला की खुदकुशी की महात्मा गांधी की हत्या से तुलना करते हुए कहा, ‘यहां जो कुछ हुआ है, ठीक वही महात्मा गांधी के साथ हुआ था. गांधी जी की हत्या उन्हीं ताकतों ने की थी, जो उन्हें सच बोलने नहीं देना चाहते थे, जो वह कहना चाहते थे. ठीक यही बात रोहित के साथ भी हुई है… वे नहीं चाहते थे कि रोहित ने जो इस इंस्टिट्यूशन में देखा, उसके बारे में सच बोले. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और आरएसएस भारत के छात्रों की स्पिरिट को खत्म करने को कोशिश कर रहे हैं. रोहित की खुदकुशी पर उन्होंने कहा कि जो रोहित के साथ हुआ वह कल इस देश के किसी भी स्टूडेंट के साथ हो सकता है. भाषण खत्म होने के बाद राहुल गांधी और रोहित वेमुला की मां राधिका ने भूख हड़ताल खत्म की. प्रफेसर कांचा इलैया ने जूस पिलाकर दोनों की भूख हड़ताल खत्म करवाई. राहुल शुक्रवार देर रात हैदराबाद यूनिवर्सिटी पहुंचे थे और रोहित मामले में स्टूडेंट्स के साथ भूख हड़ताल में शामिल हुए. यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=U2_4kr2Cs0M” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=OIfsL7V9zIQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=67GupskeI90″ width=”400″ height=”300″]