(News Rating Point) 17.04.2016
चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियासत का आइडिया बेचना आता है और उन्होंने बड़ी सफलता से स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया और योग जैसे इवेंट कर उन्हें भुनाया। इनसे लोगों को तो कुछ नहीं मिला, लेकिन मोदी सरकार अपनी मार्केटिंग में जरूर कामयाब रही। चंडीगढ़ में चुनिंदा अखबारों के संपादकों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के दो साल के कामकाज संबंधी सवाल पर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसा कभी नहीं कर पाई। जैसे कि आधार कार्ड कांग्रेस लाई मगर दावा कर दिया मोदी ने। दैनिक जागरण ने लिखा कि यह पूछे जाने पर कि जीएसटी भी आपकी सरकार लाई थी, तो अब इसका विरोध क्यों कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘हमारी छोड़िए अब तो आरएसएस भी नहीं चाहती कि जीएसटी आए।’ विदेश नीति पर टिप्पणी करते हुए भी राहुल ने मौजूदा सरकार को विफल बताया। पाकिस्तान से बातचीत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि क्या जरूरत थी पाकिस्तान को बराबरी तक लाने की।