[su_button url=”https://newsratingpoint.com/profile-rahul-gandhi-congress-2/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT 1/2* (News Rating Point) 14.05.2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जान से मारने की धमकी और फिर स्वास्थ्य कारणों से दक्षिण दौरा रद्द होने की वजह से चर्चा में रहे. राहुल ने अपना केरल दौरा रद्द कर दिया. इससे पहले राहुल ने बुखार से पीड़ित होने के कारण अपनी दो दिवसीय पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल की यात्रा रद्द कर दी थी. 45 वर्षीय कांग्रेस नेता के दफ्तर ने सोमवार की रात को ट्विटर पर बताया, ‘‘दुर्भाग्य से मैं रविवार की रात से ही काफी बुखार से पीड़ित हूं और चिकित्सक ने अगले दो दिनों तक आराम की सलाह दी है.’’ राहुल ने अपनी ट्वीट में कहा था, ‘‘मैं पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल के लोगों से माफी मांगता हूं कि योजना के मुताबिक 10 और 11 मई को आपके साथ होने का अवसर नहीं मिला.’’ इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी को तमिल में लिखा एक अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें राहुल को मारने की धमकी दी गई थी और इसके बाद उनका दौरा रद्द हो गया. बाद में राहुल ने अपना केरल दौरा 12 मई और 13 मई को निर्धारित किया था. राहुल को वृहस्पतिवार को पलक्कड़ जिले के पट्टांबी में पहुंचना था और त्रिथला, शोरनुर और आेट्टापलम के कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने के अलावा कुछ और कार्यक्रमों में शामिल होना था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=sQ3JY0jTQ00″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=FJbzPREbnl8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=_x4Lv5OhsKM” width=”400″ height=”300″]