Raj Thackeray MNS

0
HIT * (News Rating Point) 15.08.2015
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सुप्रीमो राज ठाकरे इस सप्ताह केंद्र और महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलने के चलते चर्चा में रहे. इस सोमवार राज ने पीएम मोदी को भी नहीं बख्शा और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ओवैसी बंधु सरकार के इशारे पर भड़काऊ बयान देते हैं, जिससे कि लोगों की भावनाएं भड़के और दंगा हो. सरकार ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करती. उन्होंने ठाणे में अपनी पार्टी के कार्यक्रम में यह बात कही. ​राज ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सरकार बदली है लेकिन माहौल नहीं बदला. किसान आत्महत्या, सिंचाई, टोल, भ्रष्टाचार के मुद्दे पुरानी सरकार के समय भी थे. अब सरकार बदलने के बाद भी यही मुद्दे हर रोज सामने आते हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहाकि वे स्वच्छ छवि के हैं. वह ईमानदारी से काम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनको केंद्र से काम करने नहीं दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वे बोलते ही नहीं हैं. मोदी पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कहते थे कि वह मौन रहते हैं. लेकिन अब मोदी खुद मौनी बाबा की तरह नजर आते हैं. राज ने कहा कि 1993 मुंबई धमाकों के लिए दोषी करार दिए गए याकूब मेमन की फांसी का ड्रामा बनाया गया.​

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here