Raj Thackeray MNS

0

FLOP ** (News Rating Point) 18.04.2015

दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पड़ी की वजह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे चर्चा में रहे. हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को हिदायत दी कि वह उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करें.
Delhi High Court today asked MNS chief Raj Thackeray to refrain from making statements against non-Maharashtrian people, as it reserved order on his plea for quashing of summons issued against him for allegedly making a hate speech in 2012.
– The Indian Express
The Delhi High Court on Thursday asked Maharashtra Navnirman Sena (MNS) chief Raj Thackeray to refrain from making statements against non-Maharashtrians. The court reserved order on-Thackeray’s plea for the quashing of summons issued against him for an alleged hate speech in 2012. Justice Manmohan Singh said: “No one has a problem with any individual promoting his state or language. You promote Maharashtra, no one has problem with that, but don’t interfere in the rights of others.”
– Mumbai Mirror
दिल्ली हाई कोर्ट ने राज ठाकरे से कहा है कि वह गैरमराठी लोगों के खिलाफ बयान देने से बचें. राज ठाकरे ने ऐसे बयानों पर जारी समन खारिज करने की अपील की थी. अपील पर कोर्ट ने कहा कि आप महाराष्ट्र को बढ़ावा देते हैं, उससे किसी को समस्या नहीं है, लेकिन दूसरों के अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं करें.
नवभारत टाइम्स
हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को हिदायत दी कि वह उप्र, बिहार व झारखंड के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करें. न्यायमूर्ति मनमोहन सिंह की खंडपीठ ने मामले में फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि किसी को भी दूसरे के राज्य व भाषा से परेशानी नहीं होनी चाहिए. सबको अपने राज्य व भाषा को बढ़ावा देने का हक है.
दैनिक जागरण
न्यायमूर्ति मनमोहन सिंह की खंडपीठ ने इस मामले में ठाकरे की तरफ से दायर अपील पर फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि किसी को भी दूसरे के राज्य या भाषा से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. हर इंसान को अपने राज्य व भाषा को बढ़ावा देने का हक है. न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ता महाराष्ट्र को प्रमोट करें, इससे किसी को कोई समस्या नहीं होगी. परंतु वह दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप न करें.
पंजाब केसरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here