HIT 1/2* (News Rating Point) 21.02.2014
लगता है समाजवादी पार्टी में राजेन्द्र चौधरी की भूमिका केवल बयान देने तक ही सीमित है और या फिर कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के बगल में खड़े होने तक. इस सप्ताह राजेन्द्र चौधरी अखबारों में छपे तो केवल प्रवक्ता के रूप में अपने बयानों के चलते. 15 को हिन्दुस्तान में छपा- राजेन्द्र चौधरी का बयान- माया देखती हैं मुंगेरी लाल के सपने. 16 फरवरी को अमर उजाला ने लिखा- सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि पिछले तीन साल में प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है. यही नहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास एजेंडे को अपनाकर कृषि, ऊर्जा एवं अवस्थापना सुविधाओं का सृजन, मानव संसाधन विकास, प्रशासन को कुशल, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा, विडंबना है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाने की दिशा में जो कदम उठाए हैं उससे विपक्षी खासकर भाजपा को बहुत परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को विकास से दिक्कत है तो उसके लोकसभा सदस्य व केंद्रीय मंत्री विकास में कतई मददगार नहीं बन रहे हैं. 16 को हिन्दुस्तान ने लिखा- केंद्र यूपी के साथ कर रहा है सौतेला व्यवहार:सपा- बिजली सड़क और अवस्थापना सुविधाओं पर केंद्र की मदद नहीं मिल रही है. राजेन्द्र चौधरी. तो 17 को ही हिन्दुस्तान ने लिखा- माया के आचरण से हुआ बसपा का पतन.