(News Rating Point) 17.05.2016
हुए तो थे थोक भाव में तबादले लेकिन राजेश पाण्डेय को जिस तरह से लखनऊ के एसएसपी के पद से हटा कर डीजीपी ऑफिस से संबंद्ध किया गया, वह उनकी फजीहत कराने के लिए काफी था. यूपी सरकार ने सोमवार को 50 आईपीएस अफसरों का तबादले किए है. अखबारों ने लिखा कि बढ़ते अपराधों के चलते राजेश पांडेय को लाइन हाजिर किया गया है. उन्हें डीजीपी ऑफिस से संबंद्ध किया गया है. वहीं लखनऊ के इतिहास में पहली बार किसी महिला को लखनऊ का कप्तान बनाया गया है. मंजिल सैनी लखनऊ की नई एसएसपी बनायी गयी है. मंजिल सैनी इससे पहले ये इटावा जिले में एसएसपी के पद पर तैनात थीं. बताया जाता है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए उन्हें लखनऊ में नई जिम्मेदारी दी गयी है.
[su_button url=”http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/lucknow/manzil-saini-is-the-new-ssp-of-lucknow-1418418.html” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]