FLOP ** (News Rating Point) 04.07.2015
आरजेडी से निकाले गए मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नेताओं को भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहा कि नेता सांप से भी खतरनाक होते हैं. पप्पू यादव ने कहा, “हर राजनेता #@$% बहुत #@$%. मेरा बस चले तो राजनेता मिले तो शूट एंड साइट कर देना चाहिए. नाग मिले छोड़ देना चाहिए. राजनेता मिले लात कंठ पर देकर मारिए. सोसाइटी को किसी ने कमजोर ने किया तो #@$% राजनेता है.” इसके बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डा. अरुण कुमार और पप्पू यादव के खिलाफ मंगलवार को स्थानीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दायर किया गया. मगध विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सदस्य डा. चंद्रिका प्रसाद यादव ने पूर्व में दिए गए बयान आधार बनाकर दोनों सांसदों के खिलाफ परिवाद दायर किया. इसमें उल्लेख किया गया है कि सांसद डा. अरुण कुमार ने अपने बयान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कलेजा तोड़ने का बयान देकर राज्य की जनता के बीच आपसी द्वेष, घृणा और उन्माद पैदा करने का काम किया है. वहीं मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने बयान में राजनीतिज्ञों के खिलाफ भद्दी-भद्दी गालियां दी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)