FLOP **** (News Rating Point) 14.11.2015
बिहार चुनाव परिणाम ने पप्पू यादव को भी उनकी हैसियत बता दी. बिहार में तीसरे मोर्चे के घटक दल के रूप में भले ही लोकसभा सांसद व जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के संयोजक पप्पू यादव ने बिहार चुनाव में कई सीटों खासकर कोसी-सीमांचल के इलाके में मुकाबले को तिकोना बनाने की कोशिश की, लेकिन वह चुनावों में असर डालते नहीं दिखे. इन चुनावों में आरजेडी से निकले पप्पू यादव को एक बड़े वोट काटने वाले फैक्टर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन 5वें फेज में हुए पोलराइजेशन में पप्पू यादव फैक्टर को खास सफलता नहीं मिली. उन्हें महज 5,03,494 वोट मिले, जबकि उनका वोट पर्सेंटेज 1.32 पर्सेंट रहा. बाद में पप्पू यादव अपने फेसबुक पेज पर चुनावों के दौरान लालू प्रसाद यादव के बेटों पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताने की वजह से भी खबरों में रहे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)