Rajesh Tripathi UP Gorakhpur Chillupar

0

HIT * (News Rating Point) 11.06.2016
यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पल-पल बदल रही सूबे की सियासत में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा की लहर में बसपा से चिल्लूपार जैसी सीट जीतने वाले विधायक और पूर्व मन्त्री राजेश त्रिपाठी पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं को एक मार्मिक पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है और उनका धन्यवाद किया. उनकी आगे की रणनीति क्या होगी, इसका उन्होंने अभी खुलासा नहीं किया है. बहुजन समाज पार्टी ने भी जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. अखबारों ने लिखा कि राजेश त्रिपाठी भाजपा का दामन थम सकते हैं. पत्रकार रहे राजेश त्रिपाठी बड़हलगंज में बने ऐतिहासिक मुक्तिपथ के निर्माण से चर्चा में आए. इसके बाद 2007 में चिल्लूपार सीट से बसपा से चुनाव लड़ा. उन्होंने इस सीट पर अपराजेय माने जाने वाले बाहुबलि पंडित हरिशंकर तिवारी को हराकर सबको हैरान कर दिया. बसपा सरकार ने उनकी इस जीत के पुरस्कार स्वरूप उन्हें मन्त्री पद से भी नवाजा था. खबरें आयीं कि इस बार बसपा उनको दरकिनार कर पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के परिवार से कैंडिडेट उतारने जा रही थी. इस सूचना से विधायक राजेश काफी आहत भी थे. उनके नजदीकी लोगों का मानना है कि जिस व्यक्ति को लोग अपराजेय मान चुके थे, उसे अपने कार्यकर्ताओं के बल पर ही राजेश त्रिपाठी ने हराया. अब उसी व्यक्ति को अगर बसपा लाएगी तो कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता. ऐसे में उन्होंने पार्टी से किनारा करने का निर्णय लिया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here