(News Rating Point) 10.04.2016
बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या का विरोध करना भाजपा नेत्री को महंगा पड़ा. बीजेपी महिला मोर्चा मंत्री राजेश्वरी पटेल को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने 10 साल के लिए निलंबित कर दिया है. राजेश्वरी पटेल ने केशव मौर्या पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. राजेश्वरी पटेल ने जिला अध्यक्ष सुमन गोस्वामी को लिखे पत्र में केशव मौर्या को अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था कि इससे पार्टी की साफ- सुथरी छवि को नुकसान होगा.
[su_button url=”http://www.patrika.com/news/allahabad/rajeshwari-patel-suspended-for-10-years-from-bjp-1264995/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Details[/su_button]