HIT **** (News Rating Point) 13.02.2016
हरदोई से राजकुमार अग्रवाल इस सप्ताह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने की वजह से चर्चा में आये. हालाँकि अख़बारों ने इस खबर को ज़्यादा तवज्जो नहीं दी. भाजपा की ओर से जारी पहली सूची में इनके नाम की घोषणा की गयी. नवभारत टाइम्स ने लिखा कि एसपी नेता नरेश अग्रवाल के बेहद करीबी राजकुमार ने बुधवार को ही बीजेपी जॉइन की है. राजकुमार नरेश के बेहद खास हैं. जब 2008 में नरेश अग्रवाल ने सपा छोड़ी थी तो राजकुमार ने एमएलसी की सीट से इस्तीफा देकर नरेश की राह चुनी थी. सूत्रों की मानें तो नरेश अग्रवाल खेमा इस बार राजकुमार को सपा का उम्मीदवार बनाना चाहता था पर सफल नहीं हो सका. इसलिए बीजेपी की राह पकड़ी गई.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)