Rajkumar Saini BJP Haryana Kurukshetra

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Raj_Kumar_Saini” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT 1/2* (News Rating Point) 02.04.2016
बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी हरियाणा में जाट सहित 10 ओबीसी जातियों को आरक्षण देने के विधेयक को लेकर अपनी नाराजगी के चलते इस सप्ताह चर्चा में रहे. उन्होंने कहा कि इस विधेयक से वह आहत हैं और जरूरत पड़ी तो राजनीति से किनारा कर लेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले को वह सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भाजपा या संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. दिल्ली में प्रेस के लोगों से बात करते हुए उन्होंने बिल पास होने पर कहा, ‘यह लोकतंत्र की हत्या है.’ राजकुमार ऑल इंडिया ओबीसी ब्रिगेड के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें अपने घर में ही न्याय नहीं मिला. हम पर अत्याचार किया गया है. अब मैं इस मामले में सुप्रीट कोर्ट जाऊंगा. अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं अपना घर और राजनीति छोड़ दूंगा.’ राजकुमार बिल को पास कराए जाने के तरीके और हड़बड़ी में बिना चर्चा के ही पास करने से नाखुश दिखे. गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा में मंगलवार को जाट आरक्षण विधेयक पास हो गया है. जिसमें जाटों के साथ 6 जातियों को बैकवर्ड क्लास की सी कैटेगरी में 10 फीसदी आरक्षण दिया गया है. बैकवर्ड क्लास के ए और बी कैटेगरी में भी आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया है और क्रीमी लेयर की सीमा की समीक्षा की जाएगी. अब इस बिल पर राज्यपाल की मुहर लगते ही ये बिल कानून का रूप ले लेगा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here