Rajnath Singh BJP

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 16.05.2015
केंद्र सरकार के मौजूदा कार्यकाल में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाना मुमकिन नहीं… दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही…. जैसे तमाम बयानों गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस सप्ताह चर्चा में बनाए रखा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या में दो टूक कहा कि केंद्र सरकार के मौजूदा कार्यकाल में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाना मुमकिन नहीं है. मंदिर निर्माण पर पहली बार मोदी सरकार का रुख साफ करते हुए राजनाथ ने कहा कि राज्यसभा में हमारा बहुमत नहीं है, इसलिए कानून नहीं बना सकते. उन्होंने कहा कि अब इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 1993 में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में छिपे होने का दावा किया. गृहमंत्री ने लोकसभा में सोमवार को कहा कि दाऊद के पाक में छिपे होने की विश्वसनीय सूचना है. साथ ही यूपी आये राजनाथ सिंह ने दैवी आपदा से पीड़ित किसानों के मामले में केंद्र का सहयोग नहीं मिलने के राज्य सरकार के आरोप को पूरी तरह बेबुुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि पूरा सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने किसानों के मुआवजे के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को असहयोग करने के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि हम आरोप-प्रत्यारोप में नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री कितना सच बोल रहे हैं, वे जानें. केंद्र सरकार का राज्य सरकार को पूरा सहयोग है. केंद्रीय गृहमंत्री रविवार को वासुदेवघाट परिक्रमा मार्ग स्थित दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय में बाह्य रोगी कक्ष व चिकित्सक आवास निर्माण के लिए भू्मि पूजन के बाद आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here