HIT * (News Rating Point) 30.05.2015
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस सप्ताह सरकार के एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों का बखान किया. इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों और बयानों ने भी राजनाथ सिंह को चर्चा में बनाए रखा. दिल्ली में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का काम टेस्ट मैच के जैसा होता है और हमने बिना विकेट खोये देश के आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने का कोशिश किया है और इसमें कामयाब भी मिली. लखनऊ में राजनाथ सिंह ने फसलों की बर्बादी पर केंद्र सरकार द्वारा मदद न करने के आरोपों को पूरी तरह नकारा और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जितना पैसा देना चाहिए था, केंद्र ने दिया है और आगे भी देते रहेंगे. दुख होता है कि कुछ राज्य सरकारें बार-बार आरोप लगा रही है कि केंद्र से सहयोग नहीं मिल रहा. राजनाथ सिंह पर मीडिया की लगातार नज़रे इनायत रहीं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)